Google Ads इसको कुछ लोग Google AdWords के नाम से भी जानते है जबकि ये गूगल Ads का पुराना नाम है|ये साल 2000 में लॉन्च हुआ था|आइये देखते है ये क्या है और काम कैसे करता है|Google Ads Kya Hai ये कम कैसे करता है इससे ache से जानने के लिए हमे ये जानना है की इसका यूज क्यों करते है| इसका यूज़ तभी किया जाता है जब जल्दी रिजल्ट्स चाहते हो|गूगल एड्स एक प्लेटफॉर्म है जहाँ एड्स देनेवाले लोग अपना Ads लगते है और जब लोग कीवर्ड सर्च करते है तोह लोगो को कीवर्डसे संबंधित एड्स दिखती है|
मानलीजिये आपकी कोई Ecommerce की वेबसाइट है तो आप Google Ads का यूज़ कर सकते है औरअपनेवेबसाइट क प्रोडक्ट्स की एड्स चला सकते है कोई सर्विस देते है तभी आप गूगल एड्स का उसे कर सकते है|
आपको एड्स चलने क लिए अमाउंट पे करनी होगी और आपकी मनचाही Ads Google पे चलेगी आप अपनी Ads Google के सर्च इंजन पेज पर दिखा सकते है यूट्यूब पर दिखा सकते है और आप चाहे तोह एंड्राइड क प्लेटफॉर्म पर भी एड्स दिखा सकते है|
Google AdWords ya Google Ads se Related (Important Factor)
जानीमानी ब्लॉग्गिंग(Blogging) वेबसाइट वर्डस्ट्रीम(word stream) के हिसाब से 65% लोग जो अपने मन चाहे प्रोडक्ट (product) को सर्च कर रहे होते अगर उन्हें उस प्रोडक्ट से सम्बंदिथ एड्स दिखती है तोह वो उस एड पर क्लिक करते ही है जो भी बिज़नस Google Ads का यूज़ कर रहा है वो अगर एड्स में 100 रूपए लगाता है तो है 200रूपए रेवेनुए तक बना लेता है| Google Ads Kya Hai इस बात को समझने क लिए इसके कुछ खास तथ्य को समझना ज़रूरी है |
Google Ads Kis tarha se kam Karta hai?
Google Adwords Ya Google Ads दो तरीकों से कम करता करता है
Pay Per Click(PPC) – जब भी कोई आपकी ads पर क्लिक करेगा गूगल आपसे कुछ चार्ज लेगा कभी कभी लोग सिर्फ बिना मतलब कभी एड्स पर क्लिक कर देते है और जो लोग उस प्रोडक्ट या सर्विस में इंटरेस्टेड नहीं है उनके द्वारा क्लिक होने पर गूगल पैसे तो कट लेता है पर जिसने एड्स चलाई उसे कुछ नही मिलता इससे बचने क लिए बड़ी बड़ी कंपनिया और लोग PPC Company को कांटेक्ट करते है|
Cost Per Click (CPC) – भी एक तरीका होता है बुत इससे हम बाद में पढेंगे CPC का पूरा नाम coast per click होता है । इसका उपयोग वैबसाइट को monetization मिलने के बाद किया जाता है अर्थात जब आपके वैबसाइट पर “Ad” आना शुरू हो गया है। तब अगर कोई आपके website पर आ जाता है और आपके वैबसाइट पर दिख रहे Ad पर क्लिक कर कर देता है जिससे आपको पैसे मिल जाते हैं तो उसको ही हम सी0पी0सी0 कहते हैं ।
Pay Per Impression(PPM)- 1000 लोग जब आपकी एड्स देखेंगे तब गूगल कुछ अमाउंट लेता है क्युकी गूगली आपकी एड्स लोगो को दिखा रहा है भले ही उसपे क्लिक न हो ये तभी होता है जब आप कुछ नही रहे हो सिर्फ ये चाहते हो की लोग एड्स को देखे एड्स तो तब भी होरहा है इसलिए इससे गूगल इम्प्रैशन में काउंट करता है और अमाउंट लेता है जब 1000 लोग एड्स देख लेते है|
Kitne tarha ke Ads Hote hai?
वेबसाइट के Quality score को देखता है जब कोई कीवर्ड सर्च करता है तो क्या आपका ऐड खोलने पर जो जानकारी उसे मिल रही वो कीवर्ड से मिलती है या नहीं
Ads में आप कितनी तरह की Ads चला सकते है इसके लिए आप Nichee दी गयी इमेज को देख सकते है|

Google Ads Account Kaise banaye or Ads kaise Chalaye ?
सबसे पहले आप ads.google.com को ओपन करे और अभी शुरू (start Now)पर क्लिक करे|
अब आपकोआप्शन दिखेगा Advertise on Google सेट करने का किस तरह का Ads आप चाहते हो Callsआये Visitor आये या सिर्फ लोग Website को ओपन करे आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है|

उसके बाद आप New Google Ads Account पर क्लिक करे

आपको अपने ads का Goal सेट करने का आप्शन दिखेगा आप गोआल सेट करसकते है ज्सिमे आप अगर ये चाहते हो की ज्यादा से ज्यादा कॉल्स आये आपको या लोग वेबसाइट को ओपन करे ये आपके उपर है जेसी आपकी वेबसाइट है या जिस तरह की सर्विस आप दे रहे है उस रहा का Goal सेट कर सकते है

आपको अपने बिज़नेस का नाम देना है जिस तरह का बिज़नेस आप कर रहे हो या कोई शॉप हो आपकी उसका नाम ये आप क ऊपर है की किस तरह का नाम आप देना चाहते हो नाम देने क बाद आप ने Next प क्लिक करे

Google आपसे पूछेगा की हमें बताएं कि आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने के बाद लोग कहां जाते हैं तोह आपको अपने वेबसाइट का लिंक पेस्ट करना होगा और नेक्स्ट प क्लिक करना होगा

आपको दिखेगा की लोग कहा आ रहे है वो पेज आपका होमपेज Next पर क्लिक करदे

वही चीज़ दिखे आप Call to Actions का बटन भी लगा सकते है इसमें आप अपने हिसाब से आप्शन add कर सकते call now, learn moreअब ये डिटेल्स भरने क बाद आप नेक्स्ट प क्लिक करे

आपको जो Ads से रिलेटेड कीवर्ड (keyword) Theme को add करने का आप्शन आ रहा होगा आपको अपने एड्स से रिलेटेड कीवर्ड को चूसे करना hoga ताकि कोई कीवर्ड सर्च करे जो आपकी वेबसाइट से रिलेटेड है तो आपका अड़ उन्हें दिख जाये keywords चूसे करने क बाद नेक्स्ट प क्लिक करदे

आपको प्लेस (place) Select करनी है की आपकी Ads कहा दिखे आप एक सिटी और एक पिन कोड भी एड्स चला सकते है आप अपने एरिया क पास क लोगो को Ads दिखाना चाहते है तो अपना एरिया चूसे कर सकते है इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे|

अपके पास बजट का आप्शन आएगा यहाँ आप अपने कीवर्ड(keyword) की वेल्यू क हिसाब से बजट चूसे kar सकते है गूगल आपको दिखायेगा आप वो choose kar सकते है या तोह आप खुद का बजट भी लगा सकते है की एक Ad पर कितना रस गूगल चार्ज करे इसके बाद नेक्स्ट प क्लिक करे

आपके पास आप्शन आएगा की आपने जो एड् बने है एक बार उसे दोबारा देख ले (Review karle) कही कुछ Edit करना हो तो Back जा सकते है वरना Next पर क्लिक कर सकते है|

आपको Payment Confirm करने का आप्शन दिखेगा यहाँ प आप अभी Payment केआप्शन को Choose या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड परक्लिक कर सकते है|

आपका पहला एड् कैम्पेन (google Ads)क्रिएट हो चुका है आपको एक Congratulations का टेक्स्ट आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा
तो इस तरह से आप समझ गए होंगे की Google Ads Kya Hai अब आपने जो कीवर्ड डाले थे उस कीवर्ड को कोई सर्च करेगा तोह गूगल आपकी एड्स उससे दिखायेगा
अगर आप Google Adsense क बारे में जानना चाहते है तोह यहाँ क्लिक कर सकते है
उम्मीद करता हु आपको Google ads समझ आया हो अगर कोई प्रॉब्लम हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते है..